- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जा रहे है। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र जाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ शहर तैयार है। बता दें की यहां नैनी सैनी हवाईअड्डे से जनसभा स्थल तक छह किलोमीटर लंबी सड़क को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों को दर्शाते भित्तिचित्रों और चित्रकारी से सजाया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोदी अपने दौरे की शुरूआत जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन के साथ करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव जाएंगे जहां वह स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे। बता दें की यहां से चीन बॉर्डर 20 किलोमीटर दूर है।
बता दें की उसके बाद प्रधानमंत्री अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जाकर भगवान शिव की पूजा करेंगे और फिर पिथौरागढ़ शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को चुनावी तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है की प्रधानमंत्री यही से 2024 के लोकसभा चुनावों का शंखनांद करेंगे। बता दंे की पीएम यहां 4200 करोड़ की सौगाते देंगे।
pc- abp news