- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में तीन दिवसीय राजस्थान राइजिंग ग्लोबल समिट का शुभारंभ किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, तो देश को भी नई ऊंचाई मिलेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों की प्रशंसा की है। समिट में पीएम मोदी ने बोल दिया कि क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है, राजस्थान के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है।
उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का परिश्रम, ईमानदारी, कठिन से कठिन लक्ष्य को पाने की इच्छाशक्ति, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की भावना, आपको राजस्थान के कण-कण में दिखाई देगी। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रदेश के सीएम ने पीएम मोदी को पगड़ी पहलनाकर तलवार भेंट की। तीन दिवसीय राजस्थान राइजिंग ग्लोबल समिट में देश की कई दिग्गज हस्सियों ने हिस्सा लिया है। ये समिट 11 दिसंबर तक चलेगा। इसमें दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
PC: bharatsamachartv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें