- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने बिहार को नई ट्रेनों की सौगात दी है।
खबरों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में 1740 करोड़ रुपए से ज्यादा की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर आमजन को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी के इस कदम के बाद बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली सोननगर बाईपास लाइन को तैयार ककिया जाएगा। रेलवे की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।
रेलवे ने कहा कि झंझारपुर-लौकहा बाजार रेल खंड पर दो जोड़ी मेमू ट्रेन सेवाओं को शुरू किया जाएगा। पीएम मोदी के इस कदम से बिहार में आसपास के कस्बों और शहरों में नौकरियों, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी। पीएम मोदी द्वारा कई रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन भी किया गया है।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें