PM Modi ने राजस्थान को दी ये बड़ी सौगात, अब प्रदेश के आमजन को कम कीमत पर मिल सकेंगी दवाइयां 

Hanuman | Thursday, 14 Nov 2024 12:38:58 PM
PM Modi gave this big gift to Rajasthan, now the common people of the state will be able to get medicines at a lower price

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक फिर से राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने अब जयपुर, बाड़मेर एवं फालना में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ कर प्रदेश के लोगों को बड़ी साौगात दी। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉफे्रेंस के माध्यम से जुड़े।  पीएम मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा से देश को 12 हजार करोड़ रुपए की सडक़, रेलवे, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेक्टर की 25 से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी थी। 

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा था कि केन्द्र सरकार विकसित भारत बनाने की दिशा में तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि  हमारी डबल इंजन सरकार देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने कही ये बात
इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के विजनरी लीडरशिप में देश में विकास को अभूतपूर्व गति मिली है। सडक़, ऊर्जा, मेडिकल, उद्योग, बिजली, पानी, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी सहित तमाम विकास संकेतकों में भारत विश्वभर में मजबूती के साथ आगे आया है।

उन्होंने बताया कि आज राजस्थान में जयपुर में दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन, बाड़मेर तथा फालना के रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। इससे आमजन को कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए लगातार निर्णय ले रही है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत जरूरतमंदों को नि:शुल्क इलाज मिल रहा है। वहीं, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के निर्माण, रामाश्रय वार्ड, मा वाउचर जैसे नवाचारों से स्वस्थ राजस्थान के मिशन को गति मिली है।  

PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.