- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बड़ा कदम उठाते हुए एक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से भारत मंडपम में आयोजित जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए 75 रुपए का यादगार एक सिक्का और डाक टिकट जारी किया।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में शुरू हुई दो दिवसीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष केवल एक संस्था की यात्रा नहीं है, ये भारत के संविधान और संवैधानिक मूल्यों की यात्रा है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़ के साथ ही कई दिग्गज न्यायाधीश शामिल हुए। केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल भी कार्यक्रम का हिस्सा रहे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में जिला न्यायपालिका से संबंधित विषयों पर मंथन होगा। इसमें देश के सभी राज्यों की जिला न्यायपालिका से 800 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए हैं।
PC: freepressjournal
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें