PM MODI: प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर डेनमार्क के दूत का बयान, कहा हम युद्ध के युग में नहीं रहते

Shivkishore | Thursday, 23 Feb 2023 09:01:22 AM
PM Modi: Danish envoy's statement on Prime Minister's remarks, said we do not live in an era of war

इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकने को लेकर पहले भी कई बार प्रयास कर चुके है और अभी वो कई बार इस बात कों दोहराते है की हम युद्ध के युग में नहीं रहते है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बात पर भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वान ने भी अपनी बात कही है।

राजदूत फ्रेडी स्वान ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने के लिए भारत पहले से ही बहुत प्रयास कर चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर भी कहा की पीएम मोदी भी कह चुके है की हम युद्ध के युग में नहीं रहते हैं। फ्रेडी ने कहा भारत की वैश्विक भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इतना ही नहीं विश्व स्तर पर रणनीतिक और आर्थिक रूप से भी भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और और भविष्य में भी निभाएगा।  



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.