- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद ही संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में शनिवार को लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा और यह 22 दिसंबर तक चलेगा।
मीडिया रिपोटर्स की मोने तो इस दौरान 15 बैठकें होंगी जिनमें कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी। इनमें ब्रिटिश कालीन तीन अपराध कानूनों - भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए लाए गए विधेयक भी शामिल हैं।
ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज बैठक बुलाई है। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत वरिष्ठ नेता भाग ले सकते हैं। सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के पहले बैच को भी पेश करने की योजना बनाई है।
pc- hindicurrentaffairs.adda247.com