- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसके बेहद हंगामेदार रहने के आसार हैं। बता दें की तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार से निराश विपक्ष अब संसद में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। इस मौके पर विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई, मणिपुर हिंसा और जांच एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर हमला बोलेगी।
बता दें की सत्र के दौरान कई अहम बिलों के अलावा तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश वाली रिपोर्ट भी पेश किए जाने की उम्मीद है। विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता संसद के अंदर और बाहर भाजपा से मुकाबले की अपनी रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार सुबह बैठक करेंगे।
इधर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अगर विपक्ष ने संसद को बाधित किया तो उसे इससे भी बुरे नतीजे भुगतने होंगे। सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए भारी-भरकम विधायी एजेंडा पेश किया है।
pc- jagran