- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, यह सत्र पांच दिनों का होगा। इस दौरान सरकार की और से कई बिल संसद में लाए जा सकते है। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पुराने संसद भवन में ही चलेगी। उसके बाद अगले दिन 19 सितंबर को नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा।
बता दें की 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी भी है। इस बीच नए ससंद भवन में कामकाज होगा। इस बीच संसद के विशेष सत्र को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो संसद के विशेष सत्र को लेकर 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। ये बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुलाई है। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सर्वदलीय बैठक के बारे में जानकारी दी है।
pc- gnttv.com