Parliament session: संसद के विशेष सत्र के लिए कांग्रेस ने बनाया प्लान, सरकार से एजेंडा बताने को कहा

Shivkishore | Wednesday, 06 Sep 2023 08:54:29 AM
Parliament session: Congress made a plan for the special session of Parliament, asked the government to tell the agenda

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने पांच दिन का विशेष सत्र बुलाया है और इस सत्र को लेकर अभी कोई एजेंडा सामने नहीं आया है। वहीं संसद के आगामी विशेष सत्र के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने एक अहम बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की है। इस मामले में कांग्रेस ने कहा कि वह इस सत्र में सिर्फ ‘मोदी चालीसा’ के लिए नहीं बैठेगी।

कांग्रेस ने कहा की दोनों सदनों में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा चाहती है। बता दें कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक आयोजित होने जा रहा है जिसमें सरकार की और से कुछ खास बिल लाए जा सकते है। वहीं कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक के बाद यह भी कहा कि इस सत्र में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दे उठाए जाएंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई बैठक में आर्थिक समस्या, बेरोजगारी, महंगाई, हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुए नुकसान, पूर्वाेत्तर में बाढ़, मणिपुर की स्थिति, अडाणी समूह से जुड़े मामले और सीमा पर चुनौती को लेकर चर्चा हुई है। 

pc- ndtv
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.