Manipur से Arunachal के छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए गठित किया पैनल

varsha | Friday, 05 May 2023 02:48:04 PM
Panel constituted for safe evacuation of students from Manipur to Arunachal

ईटानगर।अरुणाचल प्रदेश सरकार ने मणिपुर के हिसा प्रभावित क्षेत्रों से अरुणाचल के छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए आयुक्त सीएमओ की देखरेख में एक समन्वय समिति का गठन किया है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ''मणिपुर से हमारे छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए आयुक्त सीएमओ की देखरेख में एक समन्वय समिति गठित की गई है। अरुणाचल सरकार मणिपुर सरकार और हमारे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके संपर्क में है।’’

राज्य में हाल ही दो समुदायों के बीच भड़की हिसा के बाद मणिपुर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढèने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर माता-पिता/अभिभावक की बढèती चिताओं के बीच मुख्यमंत्री का यह बयान सामने आया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री एन बीरेन से कल बातचीत की और हिसाग्रस्त राज्य के बारे में जानकारी ली। केन्द्र हालांकि मणिपुर के हालात पर नजर बनाए हुए है। 

Pc:Times of India



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.