- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मणिपुर में फैली जातीय हिंसा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए बड़ी परेशानी कारण बनी हुई है। इस पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नजर बनी हुई है। वह लगातार स्थिति का जाजया ले रहे हैं।
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया है। पी चिदंबरम ने आज इस संबंध में बोल दिया कि पीएम नरेन्द्र मोदी को अपना हठ छोडक़र मणिपुर का दौरा करना चाहिए और राज्य के लोगों से विनम्रता से बात करने के साथ ही उनकी शिकायतों और आकांक्षाओं को सीधे जानना चाहिए।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मणिपुर संकट का समाधान पांच हजार और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस जवानों को भेजना नहीं है। यह स्वीकार करना अधिक समझदारी है कि मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह इस संकट के कारण हैं और उन्हें तत्काल हटा देना चाहिए। आपको बता दें कि इस जातीय हिंसा में अभी तक बड़ी संख्या में लोगा अपनी जान गंवा चुके हैं। अब केन्द्र सरकार की ओर से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
PC: hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें