- SHARE
-
कोलकाता : केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों पर लोकतंत्र और संविधान पर हमला करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा जिन दल अथवा उनके नेताओं से घबरा जाती है, उनके घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर के छापे पड़वा देती है।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने यहां पहुंचे श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा। लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता पर पूछे गये सवाल पर सीधा जवाब देने से बचते हुये उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता भाजपा को सत्ता से हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे मगर अभी यह तय नहीं है कि उनसे किन मुद्दों पर बातचीत होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बहुत सारे विधायक, नेता झूठे मुकदमों में जेल में है। भाजपा जिस दल से घबरा जाती है उसके घर पर ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई भेज देती है। भाजपा लगातार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा, ''अगर आज देश की आर्थिक व्यवस्था पीछे जा रही है तो उसकी जिम्मेदार केन्द्र की भाजपा सरकार है। पूरे देश की जनता भाजपा को हटाना चाहती है।’’ उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में यह रणनीति तैयार की जायेगी कि 2024 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ज्यादा सीटें कैसे जीते।
इससे पहले यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से एक बार फिर एकजुटता का इजहार करते हुये कोलकाता जाते समय विमान से ली गयी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। कोलकाता में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने उनका स्वागत किया। बैठक में जाते समय श्री यादव ने सड़क पर रुककर एक दुग्ध विक्रेता से भेंट की।