- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी। जिसके बाद कई राज्यों ने इस पर अमल किया और उन्होंने भी ओपीएस को लागू कर दिया। लेकिन अब भाजपा शासित राज्य भी इस स्कीम को लागू करने का विचार कर रहे है। ऐसा इसलिए की ये ऐसा मुद्दा है जो कभी भी जोर पकड़ लेता है।
ऐसे में अब देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव है और अगले साल लोकसभा चुनाव है। ऐसे में इस मुद्दे ने बीजेपी को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। खबरों की माने तो कर्नाटक में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने है और ऐसे में बीजेपी सरकार ने ओपीएस की स्टडी करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है।
बताया जा रहा है की ये कमेटी इसी महीने की 23 तारीख को राजस्थान का दौरा करने वाली है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ये कमेटी बनाई है जो राजस्थान आकर यहां की ओपीएस स्कीम को स्टडी करेगी। खबरों की माने तो कर्मचारियों की मांग पर कर्नाटक सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है।