- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान, हिमाचल, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में ओपीएस लागू होने जाने के बाद अन्य राज्यों में भी इसकी मांग उठने लगी है। लेकिन वहां भाजपा की सरकारें होने के कारण इसे लागू नहीं किया जा रहा है। केंद्र में पीएम मोदी खुद भी ओपीएस को लेकर तैयार नहीं है।
ऐसे में हरियाणा में भी भाजपा की सरकार है और वहां भी कमर्चारियों को ओपीएस की सुविधा नहीं है। ऐसे में ओल्ड पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने आंदोलन को तेज कर दिया है। पेंशन बहाली संघर्ष समिति अब सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई के मूड में है।
जानकारी के अनुसार सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास के पास धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। ओपीएस की मांग सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनावों में उल्टी पड़ सकती हैं। ऐसे में सरकार इसकों लेकर चिंतित भी है।