- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एक देश एक चुनाव पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ चुकी है। केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र भी बुला लिया है जो 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। इसमें ये बिल लाया जा सकता है। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव पर कमेटी बना दी है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही आज इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। बता दें की केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। संभव है कि एक देश एक चुनाव पर सरकार बिल ला सकती है।
खबरों की माने तो जो कमेटी बनाई गई है वो एक देश एक चुनाव के कानूनी पहलुओं को देखेगी। साथ ही इसके लिए आम लोगों से भी राय ली जाएगी। इस बीच, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व राष्ट्रपित कोविंद से मुलाकात भी की है।
pc-