- SHARE
-
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने 3,457 करोड़ रुपये के 18 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। राज्य सरकार के मुताबिक इन प्रस्तावों के साकार होने से करीब 14,436 लोगों को रोजगार मिलेगा।
ओडिशा सरकार के मुख्य सचिव पी के जेना की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय एकल खिड़की निपटान प्राधिकरण (एसएलएसडब्ल्यूसीए) ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दी।
अधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण ने एचएलसीए (उच्च स्तरीय निवेश प्राधिकरण) को दो औद्योगिक परियोजनाओं की भी सिफारिश की है। इन 18 निवेश प्रस्तावों में 10 'मेक इन ओडिशा' सम्मेलन 2022 के दौरान मिले थे। अधिकारी ने कहा कि इससे इन निवेश सम्मेलनों की सफलता का पता चलता है।
Pc:Linkupwithgcc.com