- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से विदेश धरती से भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।
वॉशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए बोल दिया कि वह जिस आक्रामकता के साथ पहले कांग्रेस को घेरते थे उनकी इस सोच पर कांग्रेस ने लगाम कसी है। इसी वजह से नरेन्द्र मोदी अब संसद के भीतर तथा बाहर खुद ही फंस जाते हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अब बोल दिया कि भारत में कांग्रेस अत्यंत क्षमतावान है और उसमें खुद को बदलने की ताकत है जो अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में उन्हें ज्यादा लगती है।
इस दौरान राहुल गांधी ने देश में कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज होने को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि आपके बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं तो आप चुनाव कैसे लड़ेंगे। इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ा और मूलत: मोदी के विचार को नष्ट कर दिया।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें