- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुरस्कारों में इजाफा होने वाला है। अब उन्हें एक और बड़ा पुरस्कार मिलने वाला है। खबरों के अनुसार, अब उन्हें डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर मिलने वाला है। जो डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार है।
पीमए मोदी की अफ्रीका यात्रा से पहले डोमिनिका की ओर से ये ऐलान हुआ है। खबरों के अनुसार, डोमिनिका सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने देश की सहातया करने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को इस पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी है। कार्यालयने अपने बयान में कहा है कि यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को मिले भारतीय समर्थन और दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी के लिए आभार के प्रतीक के रूप में नरेन्द्र मोदी को दिया जाएगा। ये भारत के लिए गर्व करने वाली बात है। आपको बता दें कि कोरोना काल में भारत सरकार ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 70,000 खुराकें प्रदान कीं।
PC: hindi.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें