अब Rahul Gandhi को लेकर सांसद गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा-नेता प्रतिपक्ष एलओपी नहीं...

Hanuman | Wednesday, 25 Dec 2024 03:59:10 PM
Now MP Giriraj Singh made a big statement about Rahul Gandhi

इंटरनेट डेस्क। संसद में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर अब बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। खबरों के अनुसार, सांसद गिरिराज सिंह ने बोल दिया कि राहुल गांधी बाउंसर हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एलओपी नहीं हैं बल्कि एक ब्लैक बेल्ट लिए हुए बाउंसर की भूमिका में रहते हैं।

राहुल गांधी सांसदों को अपने ताकत के बल पर शारीरीक रूप से धक्का देते हैं। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर पूरी जिंदगी बाबा साहब अंबेडकर से नफरत करने का भी आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि 19 दिसंबर को संसद में भाजपा के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का मुक्की की घटना के कारण सिर में चोट आई थी। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने इसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया था। इस संबंध में भाजपा ने दिल्ली पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया था। 

PC: aajtak 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.