अब 7 मई तक बढ़ी दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की न्यायिक हिरासत

Hanuman | Tuesday, 23 Apr 2024 03:29:41 PM
Now judicial custody of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal extended till May 7

इंटरेनट डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को फिर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।

दिल्ली कोर्ट ने आबकारी मामले से संबंधित ईडी केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को अब 7 मई तक बढ़ा दिया है। अरविंद केजरीवाल के साथ ही आज आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई केस में बीआरएस नेता के. कविता को भी झटका लगा है। उनकी भी न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक बढ़ा दी है।

वहीं आरोपित चनप्रीत सिंह की भी कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ा दी गई है। इन तीनों को आज वीसी के माध्यम से पेश किया गया था। गौरतलब है कि आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च की शाम गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह हिरासत में हैं। 

PC:  moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.