Northeast Election Results: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनावी नतीजे आज

Shivkishore | Thursday, 02 Mar 2023 08:43:32 AM
Northeast Election Results: Election results of Tripura, Meghalaya and Nagaland today

इंटरनेट डेस्क। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए आत मतगणना हो रही है। आज इन तीनों राज्यों के बारे में पता चल जाएगी की यहां किसकी सरकार आ रही है और कौन सी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। 

जानकारी के लिए आपकों बता दें की त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है।

इधर तीनों राज्यों में मतगणना शुरू हो चुकी है और किसकों बहुमत मिलेगा ये दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा। शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीपीपी आगे चल रही है। मेघालय में एनपीपी आगे चल रही है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.