- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार रविवार को नौंवी बार सीएम बन गए। उन्होंने जदयू और कांग्रेस का गठबंधन तोड़ एनडीए से हाथ मिलाया और सुबह इस्तीफा देकर शाम को वो फिर से सीएम बन गए। उनके साथ आठ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इस इस्तीफे के साथ ही बिहार में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है।
वहीं शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, “मैं पहले भी उनके साथ था। हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे। आज आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है, बाकी भी जल्द ही शपथ लेंगे। नीतीश ने कहा मैं जहां था वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता।
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के बधाई देने पर उनका आभार जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं।
pc- jansatta
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।