- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश की नई संसद का 28 मई को उद्घाटन होने जा रहा है और विपक्ष के कई दल इसके विरोध में है। उनकी मांग की राष्ट्रपति से नई संसद के उद्घाटन की है। वहीं विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने सरकार का विरोध नीति आयोग की बैठक में भी किया है। जानकारी के अनुसार आज नीति आयोग की बैठक होने जा रही है।
इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, तमिलानाडु के सीएम एमके स्टालिन और केसीआर ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया। यानी के इन राज्यों के सीएम आज होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। मीटिंग के बहिष्कार का ऐलान करने की वजह है एक अध्यादेश जो केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के खिलाफ लेकर आई थी वो बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिया था लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को पलट दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस बैठक का सुबह 9.30 पर उद्घाटन करेंगे। पीएम ही नीति आयोग के अध्यक्ष हैं, इस बैठक में सभी राज्यों के सीएम और केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर हिस्सा लेने वाले हैं।
pc- etv bharat