- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला श्वेत पत्र पर चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस की पूर्व यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीतारमण ने ‘आर्थिक कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार और घोटालों’ को लेकर तीखा प्रहार किए और आरोप लगाया कि यूपीए सरकार एक ‘आंदोलनजीवी और भ्रष्टाचारजीवी सरकार’ थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने आगे बोलते हुए कहा सोनिया गांधी यूपीए सरकार में ‘सुपर प्राइम मिनिस्टर’ थीं और उनकी अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद किचन कैबिनेट से भी बदतर थी जो असंवैधानिक संस्था के रूप में कानून बनवा रही थी।
खबरों की माने तो वित्त मंत्री ने संप्रग सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप भी लगाया और कहा कि उस वक्त नेतृत्व का अभाव था। उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र एक गंभीर दस्तावेज है जिसमें दस्तावेजी प्रमाण हैं। हमारी सरकार का प्रयास रहा है कि यूपीए सरकार के 10 साल के कुप्रबंधन को दुरुस्त करना और अर्थव्यवस्था को ऐसे आगे ले जाना कि यह मजबूती के साथ बढ़े।
pc- business-standard.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।