NIA Raids: राजस्थान सहित आठ राज्यों में NIA की रेड, गैंगस्टर-टेरर फंडिग से जुड़ा है मामला

Shivkishore | Tuesday, 21 Feb 2023 09:33:19 AM
NIA Raids: NIA raids in eight states including Rajasthan, case related to gangster-terror funding

इंटरनेट डेस्क। एनआईए के टीमों ने देश के आठ राज्यों में एक साथ 70 जगहों पर छापे मारे है। इन छापों की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है। टीम की इस कार्रवाई को गैंगस्टर टेरर फंडिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। इस कार्रवाई में राजस्थान का भी नाम है। कार्रवाई गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है। 

खबरों की माने तो गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर ये छापेमारी की जा रही है। जानकारी तो यह भी सामने आ रही है की कई जगहों से तो हथियार भी बरामद किए गए है। इस बारे में और खुलासा जैसै जैसे खबरें सामने आएगी वैसे ही होता जाएगा।

जानकारी के अनुसार राजस्थान,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर ये छापेमारी की कार्रवाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी गैंगस्टर लॉरेंस और नीरज बवाना से पूछताछ के बाद हो रही है। गैंगस्टर से पूछताछ में आर्म्स सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात सामने आई थी। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.