- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई राज्यों के सीएम मौजूद थे।
वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पीएम मोदी को कांग्रेस नेता अजय राय चुनौती देंगे। आज हम आकपो उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पास 1 करोड़ 25 लाख रुपए की अचल संपत्ति है।
वहीं पत्नी रीना राय के नाम 80 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। अजय राय के पास 1 लाख 80 हजार की नकद संपत्ति है। वहीं इस हलफनामे के अनुसार, अजय राय की पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपए नकद है। आपको बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट के लिए चुनाव एक जून को होगा।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें