- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में भाजपा की और से बुलाई गई एनडीए की बैठक में 38 दल पहुंचे और इन सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर खूब निशाना भी साधा। पीएम ने इस मौके पर विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए कहा की जो भी गठबंधन नकारात्मकता के साथ बने वह कभी सफल नहीं हो पाए।
इस मौके पर पीए मोदी ने एनडीए के घटक दलों को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का गठन देश में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए हुआ था। प्रधानमंत्री यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा की ‘जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो, जब गठबंधन भ्रष्टाचार की नीयत से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति का हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद का हो तो वो हमेशा नुकसान देता है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1988 में एनडीए का गठन हुआ था, लेकिन सिर्फ सरकारें बनाना और सत्ता हासिल करना उसका लक्ष्य नहीं था। एनडीए का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ था।
pc- punjab kesari