- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों की तैयारिया पूरे तरीके से शुरू हो चुकी है। जहां एक और विपक्षी एकता एक साथ आने की कोशिश कर रही है और बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक कर रही है वहीं भाजपा भी आज अपनी ताकत दिखाने जा रही है। आज दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए ने भी दिल्ली में बैठक बुलाई है।
आपको बता दें की आज 18 जुलाई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपने सहयोगी दलों को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है। यह विपक्षी दलों के सामने एनडीए का शक्ति प्रदर्शन होगा। जिसमें ये बताया जाएगा कि किसके साथ कितने क्षेत्रीय दल हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए किसका पलड़ा भारी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एनडीए की बैठक में कई मौजूदा और बीजेपी के नए सहयोगियों की मौजूदगी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें की सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने नए गठबंधन बनाने और गठबंधन छोड़कर गए लोगों को वापस लाने के लिए काफी काम किया है। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक को लेकर बताया की बैठक में 38 पार्टी शामिल होगी।
pc- abp live