- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ दिनों से चल रही उठापटक अब थमने के आसार है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। ऐसे में यह तय हो गया है की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ही बने रहेंगे।
खबरों की माने तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने ये जानकारी दी है। मीडिया से बात करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि कुछ दिनों पहले शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक कमेटी गठित कर नए अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी दी थी। हमने उनसे कहा कि पार्टी ही नहीं, राज्य और देश की राजनीति को भी उनकी जरूरत है।
जानकारी के अनुसार एनसीपी कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। कमेटी के सभी सदस्यों ने ये फैसला सर्वसम्मति से लिया है। प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि कमेटी के सभी सदस्य अब शरद पवार के पास जाएंगे और जो प्रस्ताव पास किया है, उसके बारे में बताएंगे।