- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में ये दूसरा मौका है जब राजनीतिक पार्टी की लड़ाई एक बार फिर से दूसरा गुट जीता है। जी हां उद्धव ठाकरे की शिवसेना को शिंदे गुट को सौंपने के बाद अब शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। लंबी सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने भतीजे अजित पवार को एनसीपी का नेता माना है। यानी के अब पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह अजित पवार को मिल गया है।
बता दें कि अभी कुछ समय पूर्व ही अजित पवार चाचा शरद पवार को छोड़ शिवसेना और भाजपा के साथ शामिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें महाराष्ट का डिप्टी सीएम बनाया गया था। अब पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह भी उन्हें ही दे दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने शरद पवार से अपने लिए पार्टी का नया नाम बुधवार को तीन बजे तीन विकल्पों के साथ मुहैया कराने को कहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शरद पवार और अजित पवार के बीच चल रही लड़ाई को लेकर यह फैसला छह महीने से ज्यादा समय से करीब दस सुनवाई के बाद आया है। जिसमें आयोग ने दोनों ही पक्षों से पार्टी के अपने अधिकारों को लेकर सबूत पेश करने को कहा था।
pc- punjabkesari.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।