- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गिरिराज सिंह सहित करीब 20 बीजेपी सांसदों के खिलाफ एक्शन ले सकती है। पार्टी का निर्देश नहीं मानने पर भाजपा इन सांसदों से जवाब मांगने की तैयारी कर रही है। संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में मोदी सरकार की ओर से वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश किया गया। इसके बाद इस बिल पर वोटिंग हुई।
खबरों के अनुसार, लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर वोटिंग के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गिरिराज सिंह सहित करीब 20 भाजपा सांसद मौजूद नहीं थे। सूत्रों की मानें तो अब भाजपा लोकसभा में गैर हाजिर रहने वाले इन सांसदों को नोटिस भेजेगी।
भाजपा ने जारी किया था तीन लाइन का एक व्हिप
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से से वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश किए जाने के दौरान अपने लोकसभा सदस्यों को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का एक व्हिप जारी किया था। इसके बावजूद पार्टी के करीब 20 सांसदों ने ऐसा नहीं किया।
भाजपा जारी कर सकती है से नोटिस
खबरों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब इन सांसदों के वोटिंग से गैर हाजिर रहने को गंभीरता से लिया है। इसके तहत अब इन सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लोकसभा में वोटिंग के दौरान गैर हाजिर रहने का कारण पूछा जाएगा।
आपको बात दें कि इस मत विभाजन में मोदी सरकार की ओर से लाएग इस इस बिल पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। लोकसभा में बिल को लेकर बिल को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला।
PC: hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें