- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से यूजीसी-नेट सहित तीन परीक्षाओं की तिथि घोषित दी है। इसी के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) की परीक्षा 21 अगस्त से 04 सितंबर तक होगी।
यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से एनसीईटी की परीक्षा अब 10 जुलाई को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जॉइंट सीएसआईआर- यूजीसी- नेट की स्थगित परीक्षा अब 25 से 27 जुलाई के बीच सीबीटी के माध्यम से होगी। यूजीसी-नेट की परीक्षा 21 अगस्त से चार जुलाई के बीच सीबीटी मोड के माध्यम की करवाई जाएगी।
यूजीसी इंडिया की ओर से आज एक्स पर एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना को पोस्ट किया गया है। इसके माध्यम से बताया गया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 चक्र 21 अगस्त से 04 सितंबर 2024 के बीच आयोजित होगा। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित आयोजित करवाई जाएगी।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें