- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में नई सरकार के गठन की कवायत तेज हो गई है। नरेन्द्र मोदी एक फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। आज पुराने संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक में इस संबंध में बड़ा निर्णय लिया गया है। बैठक में नरेंद्र मोदी को एक फिर से संसदीय दल का नेता चुना गया।
इस बैठक में बीजेपी के साथ ही सहयोगी दलों के प्रमुख नेता शामिल रहे। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर 272 का आंकड़ा छूने से चूक गई। इस कारण अब भाजपा को सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों पर निर्भरता रहना पड़ेगा।
नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार पीएम पद के शपथ ग्रहण से पहले कैबिनेट के स्वरूप को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। खबरों की मानें तो नरेन्द्र मोदी 9 जून को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनके साथ उनकी पूरी कैबिनेट के शपथ लेने की उम्मीद है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें