नागौर सांसद Hanuman Beniwal ने अब ले लिया है बड़ा निर्णय, जल्द ही करेंगे ऐसा

Hanuman | Saturday, 03 Aug 2024 10:24:53 AM
Nagaur MP Hanuman Beniwal has now taken a big decision, he will do this soon

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल इन दिनों लोकसभा में जनता से जुड़े मुद्दें उठाने के कारण चर्चा में बहुत हुए हैं। हाल ही में उनकी केन्द्रीय रेल मंत्री से बहस भी हुई थी। दोनों ही नेताओं की बहस मीडिया की सुर्खियां भी बनी थी। 

अब नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाली ने एक बड़ा निर्णय लिया है। वह अब सऊदी अरब में सऊदी ओगर कंपनी में कार्यरत रहे भारतीय नागरिकों ने बकाया भुगतान दिलवाने की मांग को लेकर विदेश मंत्री एस जयश्ंाकर से बात करेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। 

विदेश मंत्री एस जयश्ंाकर को करवाएंगे मामले से अवगत 
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि सऊदी अरब में सऊदी ओगर कंपनी में कार्यरत रहे भारतीय नागरिकों ने बकाया भुगतान दिलवाने की मांग को लेकर दिल्ली आवास पर मुलाकात की।

इस कंपनी के कार्मिकों ने बताया की सऊदी अरब में इस कंपनी ने कार्य बंद कर दिया था और अब लंबे समय बाद इस कंपनी ने भुगतान करना शुरू किया है, मामले को लेकर जल्द ही विदेश मंत्री एस जयश्ंाकर को अवगत करवाऊंगा तथा सऊदी अरब में भारतीय दूतावास इन कार्मिकों की पैरवी करके लंबित बकाया भुगतान दिलाए इसके लिए पूरा प्रयास करूंगा। 

फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट का मुद्दा उठाया 
आपको बता दें कि इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट का मुद्दा उठाया था। उन्होंने इस संबंध में सीबीआई जांच की मांग भी की है। 

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.