- SHARE
-
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नीलेश राणे के उस ट्वीट को लेकर गिरफ्तारी दी, जिसमें उन्होंने शरद पवार को मुगल बादशाह औरंगजेब का ‘पुनर्जन्म’ बताया था।
राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि पार्टी प्रमुख के खिलाफ राणे के ‘‘मानहानिकारक’’ ट्वीट को लेकर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।बुधवार को पोस्ट किये गये एक ट्वीट में, पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे ने कहा था, ‘‘पवार साहब चुनाव नजदीक आने पर मुस्लिम समुदाय के लिए चिंतित हो जाते हैं। कभी-कभी शरद पवार में औरंगजेब का पुनर्जन्म दिखाई देता है।’’
तापसे ने एक बयान में कहा कि राणे के ट्वीट के खिलाफ राकांपा कार्यकर्ता आजाद मैदान में एकत्र हुए। हालांकि, पुलिस उन्हें प्रदर्शन स्थल से येलो गेट पुलिस थाने ले गई।उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता साहब (पवार) को लेकर भावुक हैं और हम उनके सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि राज्य सरकार नीलेश राणे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि उनमें कोई नैतिकता नहीं बची है। इसलिए हमने उनका विरोध करते हुए गिरफ्तारी दी।’’
बयान के अनुसार राकांपा की मुंबई इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र राणे ने ‘मुंबई जेल भरो आंदोलन’ का आयोजन किया था।इसके अनुसार पार्टी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो और अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Pc:Navabharat