MP Accident: शाजापुर में बस-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, 14 घायल

varsha | Thursday, 18 May 2023 10:25:48 AM
MP Accident: Four killed, 14 injured in bus-truck collision in Shajapur

शाजापुर (मप्र)। मध्य प्रदेश में शाजापुर जिले के मक्सी कस्बे के पास बृहस्पतिवार सुबह एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई जब पीड़ित उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक विवाह समारोह में शामिल होने अहमदाबाद जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि शाजापुर जिले के दोंटा गांव के पास बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई।इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने कहा कि मृतकों में दो महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है।उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए उज्जैन ले जाया गया है।

Pc:www.jagran.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.