- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसून सत्र चल रहा है और इस सत्र में विपक्ष के भारी हंगामें के बाद भी सरकार ने दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पेश कर उसे पास करवा दिया। वोटिंग के दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। स्पीकर ओम बिरला बोल रहे थे तब आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने सत्ता पक्ष के सांसदों पर कागज फाड़कर फेंका।
इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने सुशील कुमार रिंकू को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। आपको बता दें की सुशील कुमार रिंकू आम आदमी पार्टी के लोकसभा में एक मात्र सांसद हैं। बता दें कि दिल्ली सेवा बिल अब सोमवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली सेवा बिल मौजूदा अध्यादेश की जगह लेगा जो दिल्ली सरकार को अधिकांश सेवाओं पर नियंत्रण देने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रद्द कर देगा। इस बिल को पास करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाषण दिया और गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
pc- navbharat