- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। संसद के सदनों में मणिपुर के मामले में गतिरोध बना हुआ है। विपक्ष सरकार को घेरे हुए है और ऐसे में लोकसभा और राज्यसभा में कई बिल अटके हुए है। सोमवार को लोकसभा में पेश होने वाला दिल्ली सेवा बिल अब आज पेश होगा। गृहमंत्री अमित शाह यह बिल पेश करेंगे।
यह विधेयक सरकार की मंगलवार की कार्यसूची में शामिल है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे पेश करेंगे। वहीं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में और वी. मुरलीधरन ने राज्यसभा में बताया था कि यह विधेयक अगले हफ्ते सरकार के एजेंडे में है।
इस बीच, आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सदस्यों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। जिसमें उनसे 31 जुलाई से चार अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधेयक के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटा रहे हैं।
pc- abp news