Monsoon Alert: इस बार सामान्य से कम हो सकती है बारिश, पड़ सकता है सूखा

Shivkishore | Tuesday, 11 Apr 2023 08:54:58 AM
Monsoon Alert: This time it may rain less than normal, there may be drought

इंटरनेट डेस्क। इस बार गर्मी की शुरूआत फरवरी में ही हो गई थी और पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। इस बीच मार्च में बादल बरसे और बढ़िया बारिश भी हुई, लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी अपना असली रंग दिखाएगी। साथ ही प्राइवेट वेदर एजेंसी ने इस बार बारिश को लेकर यानी मानसून को लेकर भी एक अनुमान जताया है।

जानकारी सामने आई है की इस साल मानसून सामान्य से कम रह सकता है। प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने इसकों लेकर अनुमान जारी किया है। इससे देश में फूड ग्रेन प्रोडक्शन घट सकता है। इससे पहले भी स्काईमेट ने जनवरी में भी मानसून के सामान्य से कम रहने का अनुमान लगाया था।

स्काईमेट के अनुसार सूखे की 20 प्रतिशत संभावना है। मानसून के मौसम के दौरान लगातार चार वर्षों तक सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश के बाद, यह पूर्वानुमान कृषि क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.