- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विजयदशमी का पर्व देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत ने नागपुर की रैली में जी-20 के सफल आयोजन से लेकर राम मंदिर और मणिपुर हिंदू-मुस्लिम एकता की बात की। इतना ही नहीं भागवत ने अपने भाषण में संघ के मुस्लिमों के बीच पहुंच बढ़ाने की कोशिश का भी जिक्र किया।
उन्होंने अपनी इस बात को रखते हुए बड़ा संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आखिर एक ही देश में रहने वाले इतने पराए कैसे हो गए। संघ प्रमुख का इशारा मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात को लेकर स्वयंसेवकों की तरफ से उठ रहे सवालों की तरफ था।
भागवत ने कहा कि अविवेक और असंतुलन नहीं होना चाहिए। अपना दिमाग ठंडा रखकर सबको अपना मानकर चलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनावों में हमें सतर्क रहना है और किसी के बहकावे में आकर मतदान नहीं करना है। बेहतर कौन है, उसे ही वोट देना है।
pc- abp news