- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा का बजट सत्र एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। खबरें है की बजट सत्र 31 जनवरी से लेकर शुक्रवार 9 फरवरी 2024 तक जारी रहने वाला था। हालांकि, अब इस सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दिया गया है। इसके बढ़ाने का कारण भी सामने आ चुका है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 10 फरवरी को इस सत्र के आखिरी दिन मोदी सरकार कांग्रेस समेत उसके सहयोगी दलों को घेरने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार 10 फरवरी को संसद में तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए गठबंधन की सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन पर श्वेत पत्र ला सकती है।
खबरों की माने तो श्वेत पत्र में यूपीए सरकार के दौरान आर्थिक कुप्रबंधन पर श्वेत पत्र के माध्यम से भारत की आर्थिक बदहाली और अर्थव्यवस्था पर इसके नकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। वहीं, इसमें उस समय उठाए जा सकने वाले सकारात्मक कदमों के असर के बारे में भी बात होगी।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।