- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ ही विपक्ष द्वारा लेटरल एंट्री से नियुक्तियों का विज्ञापन जारी होने के बाद केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया गया। इस मामले में विपक्ष के हमलों के बाद केन्द्र सरकार ने यू-टर्न लिया है।
खबरों के अनुसार, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग मंत्री जितेंद्र सिंह ने अब संघ लोक सेवा आयोग को पत्र लिखकर लेटरल एंट्री से भर्ती के विज्ञापन को रद्द करने का अनुरोध किया गया है। जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद ये पत्र लिखा है। आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 17 अगस्त को विभिन्न मंत्रालयों में ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डिप्टी सेक्रेटरी के पदों पर 45 स्पेशलिस्ट नियुक्त लेटरल एंट्री के माध्यम से करने के लिए विज्ञापन जारी जारी किया गया था। इसके बाद कांग्रेस सहित विपक्ष पार्टियों ने इस मुद्दा बना लिया है।
इस संबंध में राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया था कि नरेंद्र मोदी संघ लोक सेवा आयोग की जगह ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ’ के ज़रिए लोकसेवकों की भर्ती कर संविधान पर हमला कर रहे हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर लेटरल एंट्री के ज़रिए भर्ती कर खुलेआम SC, ST और OBC वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें