मोदी सरकार ने Rajasthan को दी अब ये बड़ी सौगातें, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हुआ ऐलान

Hanuman | Wednesday, 11 Dec 2024 08:08:26 AM
Modi government has now given these big gifts to Rajasthan, announced in Rising Rajasthan Global Investment Summit

PC: n7india
जयपुर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक बार फिर से राजस्थान को बड़ी सौगातें दी हैं। केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर-एन इम्पोर्टेन्ट लिंक इन द सप्लाई चेन’ सत्र को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया है। इस अवसर पर गडकरी ने राजस्थान को कई सौगातें देते हुए 30 हजार करोड़ रुपए लागत की 800 किमी लम्बी 9 परियोजनाओं की घोषणा की।  

PC: dipr.rajasthan
 इन परियोजनाओं में 6500 करोड़ रुपए की लागत से उत्तरी जयपुर रिंग रोड, 6800 करोड़ रुपए की लागत से कोटपूतली से आगरा ग्रीनफील्ड हाइवे, 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर से अमृतसर ग्रीनफील्ड हाइवे निर्माण, 538 करोड़ रुपए की लागत से पाली में रायपुर से जस्साखेड़ा तक एलीवेटेड रोड, 1400 करोड़ रुपए की लागत से नागौर से नेत्रा तक सडक़ निर्माण, 500 करोड़ रुपए से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाइपास, 1400 करोड़ रुपए की लागत से झुन्झुनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सडक़ निर्माण, 600 करोड़ रुपए की लागत से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सडक़ निर्माण, 400 करोड़ रुपए की लागत से कुंडल-झाड़ौद खण्ड के भू-स्खलन क्षेत्र में सुधार कार्य शामिल हैं।

PC: dipr.rajasthan

भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है पीएम नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य
इस दौरान केन्द्रीय नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। उनके इस संकल्प को साकार करने तथा भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन की बनाने के लिए केन्द्र सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार मूलभूत आवश्यकताएं हैं। इन चारों क्षेत्रों को विकसित करने से देश-प्रदेश की प्रगति सुनिश्चित होगी।

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.