Modi government ने राजस्थान को दी बड़ी सौगात, जिन दो योजनाओं का प्रदेश के लोगों को था इंतजार उन्हें दे दी है मंजूरी

Hanuman | Friday, 29 Nov 2024 07:57:53 AM
Modi government gave a big gift to Rajasthan, the two schemes which the people of the state were waiting for have been approved

PC: ndtv.

जयपुर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने राजस्थान को अब बड़ी सौगात दी है।  केन्द्र सरकार ने अब राजस्थान में दो योजनाओं को मंजूरी दी है, जिनका प्रदेश के लोगों को भी इंतजार था। केन्द्र सरकार ने विभिन्न पर्यटन केन्द्रों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पूंजीगत व्यय की विशेष योजना के अंतर्गत आमेर और नाहरगढ़ के विकास के लिए 49.31 करोड़ और जल महल क्षेत्र के विकास के लिए 96.61 करोड़ रही परियोजना को मंजूरी दी है।

PC: dipr.rajasthan

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को इस संदर्भ में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने इन कार्यों की शीघ्र स्वीकृति का भरोसा दिलाया था। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट में जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र के लिए 100 करोड़ की योजना की घोषणा की थी और उसके बाद से ही वे जल महल औऱ आमेर-नाहरगढ़ के विकास के लिए रोप-वे तथा अन्य योजनाओं की केन्द्र द्वारा स्वीकृति के लिए प्रयासरत थी।

PC: dipr.rajasthan

पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल-इंजन की सरकार का राजस्थान को मिल रहा है पूरा लाभ
 भजनलाल सरकार में मंत्री दिया कुमारी ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय का इस संबंध में आभार जताते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल-इंजन की सरकार का पूरा लाभ राजस्थान को मिल रहा है। उन्होंने आशा जताई की केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे 145 करोड़ से अधिक के पूंजीगत व्यय से जयपुर में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

दिया कुमारी इस संबंध में नितिन गडकरी से कर चुकी हैं मुलाकात
आपको बता दें कि पर्यटन में पूंजीगत व्यय के अलावा, नाहरगढ़-आमेर के विकास के लिए केन्द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को रोप-वे योजनाओं के लिए भी प्रस्ताव भिजवाये गये है, जिनकी शीघ्र स्वीकृति के लिए दिया कुमारी ने बुधवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.