- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस साल देश के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव है और उसके साथ ही अगले साल लोकसभा चुनाव भी। ऐसे में मोदी कैबिनेट में भी फेरबदल के आसार नजर आ रहे है। इसका कारण यह है की दिल्ली में भी भाजपा नेताओं की हाइलेवल की बैठक हुई है। इस बैठक में हालांकि फैसला क्या हुआ ये अभी सामने नहीं आया है।
लेकिन मीडिया रिपोटर्स की माने तो जल्द ही मोदी कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है। कैबिनेट में बदलाव को लेकर लंबे समय से चर्चा थी। ऐसे में पीएम आवास पर एक बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष शामिल हुए।
सूत्रों का दावा है कि इसमें सरकार एवं संगठन में फेरबदल, समान नागरिक संहिता व मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। सूत्रों की माने तो जुलाई के पहले सप्ताह में कैबिनेट में फेरबदल होने के आसार हैं।
pc- patrika