- SHARE
-
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि उनके मंत्रियों को विभाग जल्द ही सौंपे जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में मंत्रियों को विभाग नहीं सौंपे जाने का मुद्दा उठाया था।पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंत्रियों को विभागों के बंटवारे में देरी के संबंध में प्रश्न किया था जिसपर मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री को सदन में आश्वासन दिया कि यह काम जल्द ही होगा।
सिद्धरमैया और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख डी के शिवकुमार को 20 मई को क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनके साथ ही आठ विधायकों को मंत्री पद दिया गया है, लेकिन उनको अब तक विभाग अवंटित नहीं किए गए हैं।मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपने मंत्रिमंडल का परिचय कराया। इस पर बोम्मई ने कहा, ‘‘खुशी हुई कि मुख्यमंत्री ने मंत्रियों का सदन में परिचय कराया।
ये सभी अतीत में मंत्री के तौर पर कार्य कर चुके हैं। मुख्यमंत्री तथा सभी मंत्रियों को बधाई... लेकिन अच्छा होता कि मुख्यमंत्री ने ऐसे परिचय कराया होता कि .. डी के शिवकुमार, ये इस विभाग के मंत्री है, जी परमेश्वर, ये इस विभाग के मंत्री हैं।’’बोम्मई ने कहा, ‘‘ ऐसा क्यों नहीं हुआ? यह जल्द किया जाना चाहिए। मेरे विचार से यह जितनी जल्दी हो, उतना ही अच्छा।’’
इस पर सिद्धरमैया ने उन्हें आश्वासन दिया कि यह जल्द किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने कुछ वक्त तक मंत्रिमंडल के इकलौते सदस्य के तौर पर काम किया था।बोम्मई ने कहा,‘‘ येदियुरप्पा को अकेले शपथ दिलाई गई थी इसलिए वह अकेले थे । लेकिन इस मामले में मंत्रियों ने शपथ ली है। आपने उन्हें मंत्री बनाया लेकिन जिम्मेदारियां नहीं सौंपीं, लोग क्या सोचेंगे।’’
Pc:विकिपीडिया