Mayawati ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर साधा निशाना, कहा-ऐसे सरकारी रवैये से...

Hanuman | Thursday, 03 Oct 2024 03:31:48 PM
Mayawati targeted the Yogi Adityanath government, said- with such government attitude...

इंटरनेट डेस्क। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को हुए सत्संग भगदड़ काण्ड में 121 लोगों की मृत्यु के सम्बंध दाखिल चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम नहीं होने पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। 

उन्होंने इस संबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात ही है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस संबंध में ट्वीट किया कि यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को हुए सत्संग भगदड़ काण्ड में 121 लोगों, जिनमें अधिकतर महिलाओं व बच्चों की मृत्यु के सम्बंध में दाखिल चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम नहीं होना जनविरोधी राजनीति, जिससे साबित है कि ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण है, जो अनुचित।

मीडिया के अनुसार सिकन्दराराऊ की इस दर्दनाक घटना को लेकर 2,300 पेज की चार्जशीट में 11 सेवादारों को आरोपी बनाया गया है, किन्तु बाबा सूरजपाल के बारे में सरकार द्वारा पहले की तरह चुप्पी क्या उचित? ऐसे सरकारी रवैये से ऐसी घटनाओं को क्या आगे रोक पाना संभव? आमजन चिन्तित।

PC:  business-standard

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.