Mayawati ने कांग्रेस के साथ भाजपा पर साधा निशाना, कहा- देश में बहुजनों के...

Hanuman | Monday, 14 Apr 2025 03:44:38 PM
Mayawati targeted Congress as well as BJP, said- Bahujans in the country...

इंटरनेट डेस्क। बहुमत समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने जयंती पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को याद किया है। उन्होंने भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर कांग्रेेस और भाजपा पर निशाना साधा है। 

मायावती ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी के तत्वावधान में पूरे देश भर में उन्हें शत-शत नमन, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित, जिसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद प्रकट।

देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में मिशनरी अम्बेडकरवादी बनना होगा, जिसमें जुल्म-ज्यादती व अन्याय आदि से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में ही है।

देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात, कांग्रेस की तरह भाजपा शासनकाल में भी अति-दयनीय तथा इनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर भी सुनियोजित कुठाराघात होने से अब इनकी स्थिति कुछ ’अच्छे दिन’ के बजाय बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो अति दु:खद व चिन्तनीय। 

PC:  deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.