भीमराव अम्बेडकर की अमृतसर में प्रतिमा खण्डित होने को लेकर Mayawati ने बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Monday, 27 Jan 2025 02:49:05 PM
Mayawati has said this big thing regarding the vandalization of Bhimrao Ambedkar's statue in Amritsar

इंटरनेट डेेस्क। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने की घटना को शर्मनाक कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने आज कई ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें उन्होंने आप, भाजपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। 

उन्होंने ट्वीट किया कि संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने व वहाँ संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक। सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।

पंजाब में आप पार्टी की सरकार  इस दुखद व अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे आसमाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी दुखद व तनाव पैदा करने वाली घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके।

ऐसे समय में जब पूरा देश कल बाबा साहेब का संविधान लागू होने के ऐतिहासिक दिन पर 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था, संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा का यह अनादर करना खासकर आप पार्टी व उसकी सरकार के लिए बहुत शर्मिन्दगी की बात है।

आप, भाजपा और कांग्रेस के लिए बोल दी ये बात
साथ ही, बाबा साहेब डा अम्बेडकर का हर प्रकार का अनादर-अपमान तथा भारतरत्न नहीं देकर उनका तिरस्कार करना तथा उनके अनुयाइयों की हमेशा उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू में संविधान दिवस रैली करना विशुद्ध राजनीतिक छल व छलावा तथा चुनावी स्वार्थ। अत: ऐसे समय में जब अभी दिल्ली में विधानसभा का आमचुनाव चल रहा है तो दिल्ली के मतदाताओं को खासकर आप, कांग्रेस व भाजपा के भी दोगले चाल, चरित्र व चेहरे से सावधानी बरतते हुए केवल अपनी अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी को ही वोट देकर इसे मजबूत बनाएं, यही इनके हित में है।

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.